उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो चुका है। जिसमें यह दिख रहा है कि स्टाफ नर्स किस तरीके से एक महिला मरीज की चोटी पकड़ उसे खींचती हुई ले कर जाती हुई दिखाई दे रही। जिला अस्पताल में किसी शख्स ने मोबाइल में वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके उपरांत ये वीडियो वायरल हो गया।
इस वीडियो के वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ पकड़ता जा रहा है। जिस पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ आर के सिंह ने कहा है कि 18 तारीख को जिला अस्पताल में महिला को भर्ती किया गया था। 19 की शाम को उसके परिजन उसके छोड़कर चले गए। इसके उपरांत महिला बैचेन हो गई फिर उसने बाथरूम के पास जाकर चूड़ियां तोड़ी और कापड़े फाड़ने शुरू कर दिए। ऐसे में वहां मौजूद अस्पताल स्टाफ ने उसे पकड़कर काबू किया और उसे इंजेक्शन लगा कर सुलाया।
बेदर्दी नर्स ने महिला मरीज को चोटी पकड़कर घसीटा pic।twitter।com/1DB1U3KIvI
— News Track (@newstracklive) October 29, 2022
सीएमएस ने इस पूरे मामले में अस्पताल स्टाफ का बचाव करते हुए महिला के साथ किसी तरह का बुरा बर्ताव भी नहीं हुआ है। बाद में महिला के परिजन को लेकर चले गए।
थाना प्रभारी ने फरियादी को कहे अपशब्द, मामला गरमाया
शादीशुदा पड़ोसन पर आया शख्स का दिल, बलात्कार कर बनाया अश्लील वीडियो और फिर।।।
अग्निवीर भर्ती का वीडियो बना रहा शख्स गिरफ्तार, IB कर रही पूछताछ