कोझिकोड: केरल में एक बार फिर फिलिस्तीन के समर्थन में रैली का आयोजन हुआ है। ये आयोजन उसी दिन हुआ, जब जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों द्वारा 10 हिन्दू श्रद्धालुओं की हत्या कर दी गई और 33 से अधिक को घायल कर दिया गया। राज्य के कोझिकोड में NIT छात्रों के नेतृत्व में फिलिस्तीन एकजुटता रैली का आयोजन किया गया। कोझिकोड मननचिरा से समुद्र तट तक निकाली गई रैली में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।
Islamists & leftist students in Kozhikode, Kerala, organized “Rally for Palestine” against Israel.
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) June 12, 2024
This was organised on the day Hindus are killed in Jammu & Kashmir.
3 Islamic terror attack in 3 days.
But they’re not seeking Azadi against the terror.
pic.twitter.com/YgkRw7Hh7j
समापन सत्र में सामाजिक और सांस्कृतिक नेताओं ने भाग लिया। जिसमे यहूदी देश इजराइल को आतंकी बताया गया और फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की गई। छात्रों ने फिलिस्तीन में इजरायल के एकतरफा आक्रमण और नरसंहार को समाप्त करने की मांग करते हुए एक फिलिस्तीनी एकजुटता रैली का आयोजन किया। NIT कोझिकोड के छात्रों द्वारा आयोजित रैली में जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे छात्र फिलिस्तीन का झंडा लिए सड़क पर मार्च करते नज़र आ रहे हैं।
मननचिरा से कोझिकोड बीच तक आयोजित रैली के बाद समापन बैठक में पीके परक्कदव, एनपी चेकुट्टी, रजा रजाक, अंबिका, जावेद असलम और अन्य जैसे सामाजिक और सांस्कृतिक नेताओं ने भाग लिया। इनमे से कई नेताओं ने यहाँ भाषण भी दिया और इजराइल को आतंकवादी देश बताया।
3 नाबालिग हिन्दू लड़कियों का अपहरण, इस्लाम में धर्मांतरण और जबरन निकाह..! एक की भी 'जाति' का पता नहीं
बकरीद से पहले पशुओं की तस्करी शुरू..! ट्रक में भरे 19 ऊंट बरामद, जुनैद-साहिल समेत 4 तस्कर गिरफ्तार