श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना की गाड़ी में लगी भीषण आग कोई हादसा नहीं, बल्कि आतंकी हमला था। इस हमले में सेना के पाँच जवान वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। वहीं, एक जवान जख्मी है, जिसका उपचार चल रहा है। सेना ने बताया है कि हमला संभवत: ग्रेनेड से किया गया था, जिसके चलते गाड़ी में आग लग गई।
The troops were part of a convoy that came under attack by terrorists in J&K's Poonch: Army sources https://t.co/UG2QOjbzJk
— ANI (@ANI) April 20, 2023
दरअसल, गुरुवार (20 अप्रैल ) को दोपहर इंडियन आर्मी का एक वाहन राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच से निकल रहा था। इसी दौरान अज्ञात आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। सेना ने बताया है कि, 'आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के चलते वाहन में आग लग गई।' दरअसल इस इलाके में पहले भी सेना का आतंकियों के साथ एनकाउंटर हो चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि आतंकी समूह ने भारी बारिश का फायदा उठाकर गश्त पर निकले इस वाहन पर अटैक कर दिया। इस हमले में वाहन आग की चपेट में आ गया और सेना के जवान बलिदान हो गए ।
वहीं, इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फ़ासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। बता दें कि, PAFF पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) द्वारा समर्थित आतंकी संगठन है। यह संगठन पहले भी कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है। यह आतंकी संगठन अंसार गजवात-उल-हिंद के मारे गए कमांडर जाकिर मूसा से प्रेरित बताया जाता है। यह आतंकी संगठन खूंखार आतंकी संगठन अल कायदा के लिए भी वफादार माना जाता है। हाल के कई आतंकी हमलों में इसका नाम सामने आया है।
प्रवासी श्रमिकों को 3 माह में राशन कार्ड मुहैया कराए सरकार, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
इन कैदियों को सजा में मिलेगी छूट, दिल्ली की जेलों में लागू हुआ नया नियम