नहीं थमा इंदौर के महादेव झूलेलाल मंदिर में मरने वालों का आंकड़ा, अब तक 35 ने गवाई अपनी जान

नहीं थमा इंदौर के महादेव झूलेलाल मंदिर में मरने वालों का आंकड़ा, अब तक 35 ने गवाई अपनी जान
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Beleshwar Mahadev Jhulelal Temple) की बावड़ी गिरने की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 35 तक आ चुका है। वहीं, 18 लोग जख्मी कहे जा रहे है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान निरंतर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।   इंदौर कलेक्टर डॉ. इलियाराजा टी ने मीडिया से बात करते हुए बोला है कि, ''18 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, इसमें से 2 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। 35 लोगों की जान चली गई है। एक व्यक्ति अब भी लापता है। सेना, NDRF और SDRF की टीमें सर्च और और रेस्क्यू ऑपरेशन भी चला रही है।''

अधिकारियों खबरों का कहना है कि, इंदौर शहर के पटेल नगर इलाके में स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Beleshwar Mahadev Jhulelal Temple) में रामनवमी पर हवन कार्यक्रम रहा। इस बीच मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा हो चुकी है। इसी दौरान बावड़ी की छत धंस पड़ीं। स्थानीय लोगों ने कहा है कि मंदिर पुरातन बावड़ी पर छत डालकर बनाया गया था। छत संभवत अधिक लोगों का बोझ नहीं सहन कर पाई। 40 फुट गहरी बावड़ी में चार से पांच फुट पानी मौजूद था। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है।

 

अधिकारियों का इस बारें में कहना है कि, NDRF और SDRF के साथ सेना के 70 जवानों की टीम ऑपरेशन में लग चुकी है। वे बावड़ी से पानी निकालने में लगे हुए हैं और घटना के बाद लापता हुए लोगों को अब भी ढूंढ रहे है। 

एक ही दिन में दो बार वडोदरा में हुआ पथराव

एक बार फिर दिल्ली के मौसम ने की करवट, हो सकती है कई इलाकों में झमाझम बारिश

इंदौर हादसे में 13 तक पहुंचा मौत का आंकड़ा, CM शिवराज ने किया मुआवजे का ऐलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -