अनुपम खेर स्टारर मूवी The Kashmir Files बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कारोबार कर लिया है. मूवी को पब्लिक और क्रिटिकस दोनों के अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. लोगों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ही नहीं बल्कि वीडियोज बनाकर भी मूवी की जमकर बढ़ाई कर रहे है. ऑडियंस वोटिंग के आधार पर ही मूवी को 9.9/10 IMDb रेटिंग दी गए थी. लेकिन यही रेटिंग कुछ वक़्त के उपरांत नीचे गिर गई थी. इसपर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने प्रश्न खड़ा कर दिया था.
मूवी और वेब सीरीज पर ऑडियंस के रिव्यूज पेश करने वाले पॉपुलर वेबसाइट IMDb पर The Kashmir Files को 9.9/10 रेटिंग दी गई थी. लेकिन बाद में रेटिंग सिस्टम में परिवर्तन कर दिया गया और अब फिल्म की IMDb रेटिंग 8.3/10 है. The Kashmir Files की IMDb पेज पर लिखा है- 'हमारी रेटिंग मेकेनिज्म ने इस टाइटल पर संदेहास्पद गतिविधी भी हासिल कर ली है. हमारी रेटिंग सिस्टम की ईमानदारी को बनाए रखने के लिए, एक अन्य मापदंड को लागू किया गया है.'
द कश्मीर फाइल्स पर यह 8.3 की रेटिंग दो लाख से अधिक लोगों के वोट के आधार पर है. 94 फीसद लोगों ने 10 तो वहीं 4 फीसद लोगों ने 1 रेटिंग भी दी गई है. वेबसाइट पर एक और नोट भी है- 'IMDb रॉ डाटा के बजाय भारी वोट एवरेज को प्रकाशित कर रही है. आसान भाषा में कहें तो, हम यूजर्स के सभी वोट्स को मंज़ूर कर करते हैं, फाइनल रेटिंग पर इन सभी वोट्स का एक प्रभाव नहीं होता है. जब कोई असामान्य गतिविध को भी हासिल कर लिया, तो सिस्टम की रिलायबिलिटी को बनाए रखने के लिए दूरा रेटिंग मापदंड लागू किया जाता है. हम अपने रेटिंग मैकेनिज्म को इफेक्टिव बनाए रखने के लिए, रेटिंग की प्रक्रिया का खुलासा नहीं करते हैं.'
डायरेक्टर ने जताई नाराजगी: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस बदले हुए रेटिंग पर प्रश्न किया. उन्होंने एक ट्वीट साझा कर नाराजगी व्यक्त की. लिखा- 'ये असामान्य और अनैतिक है.' फिल्म की IMDb रेटिंग कितनी अहम है, ये सभी जानते ही हैं. ऐसे में द कश्मीर फाइल्स की रेटिंग के साथ हुई छेड़छाड़ इसकी व्यूअरशिप को प्रभावित कर सकती है.
THIS IS UNUSUAL AND UNETHICAL. https://t.co/Iwcc7yQCGk
Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 14, 2022
इस मूवी से OTT में डेब्यू करने जा रही करीना कपूर खान
इस ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस के दिया दम, किन्नरों की तरह तालियां बजाने से किया मना