बाथरूम, जहाँ हम दिनभर की थकान उतार सकते हैं जहाँ हम रिलैक्स हो सकते हैं। रिलैक्स भी हम तब हो सकते हैं जब बाथरूम साफ़ सुधर हो। जी हाँ,हम यहाँ बात कर रहे हैं बाथरूम्स की वो भी लड़को के बाथरूम की जिसे साफ़ रहना चाहिए। दिनभर के थके हारे हम घर पहुंचते हैं और सीधे बाथरूम की तरफ जाते हैं ताकि रेलक्स हो सके। लेकिन वहां आपको लाखों की तादाद में बैक्टीरिया मिले तो।
नहाते समय सफाई में इस्तेमाल होने वाले Loofah से झाग बनाने में जो मज़ा आता है ना वो बस अब किरकिरा होने वाला है। Loofah को इस्तेमाल करने के बाद उसे वही छोड़ देते हैं।
गीली और ठंडी जगह में रखे ओहने के कारण ऐसे ऐसे कीटाणु उसमे लग जाते हैं जिनके बारे में आज तक आपने सुना भी नही होगा। ये बैक्टीरिया अलग अलग बिमारियों के रूप में इन्फेक्शन फैलाते हैं। ये खतरा उन्हें ज्यादा होता है जो अपनी शेविंग किट और ट्रिमिंग का सामान बाथरूम में रखते हैं। तो इसे जानने के बाद तो आप ऐसा नही करने वाले।
एक देश जहाँ हर घंटे होता है मर्ड