झाबुआ/ब्यूरो। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा नगर परिषद राणापुर के निर्वाचन हेतु आज 27 सितम्बर को मतदान की व्यवस्था का निरीक्षण किया। झाबुआ नगर क्षेत्र के मतदान केन्द्र शा.कन्या शाला में पिंक मतदान केन्द्र निरीक्षण किया एवं विजिटर रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए एवं मतदाता की समस्या से रूबरू चर्चा की।
मतदान केन्द्र शा. बालक उच्चतर विघालय, खेल तथा संस्कृति भवन, कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय पुराना हॉल, शासकिय कौशल विकास केन्द्र, बुनियादी शाला, बालक छात्रावास आदि की व्यवस्था का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। मतदान केन्द्र के निरीक्षण में पेयजल की व्यवस्था, मतदाता को सुविधाजनक मतदान करने की व्यवस्था, मतदान केन्द्र के 100 मीटर तक किसी भी प्रकार के प्रचार सामग्री न लगी हो व्यवस्था का पालन सुनिश्चित किया गया था। यहां पर आर्दश मतदान केन्द्र की व्यवस्था का भी अवलोकन किया एवं निर्वाचन करवाने हेतु आये पीठासीन अधिकारी एव ंदल से चर्चा की एवं विजिटर रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा गया एवं बुजुर्ग मतदाता एवं नव मतदाता ने भी मतदान कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, तहसीलदार श्री सुखदेव डावर, सीईओ जनपद श्री जी एस मुजाल्दा, नायब तहसीलदार, प्रभारी पीआरओं सुधीर कुशवाह एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
शिवराज बीस साल से सिर्फ घोषणा ही तो करते आए हैं-कमलनाथ