व्यापारी की सड़क किनारे खड़ी एक्टिवा से पांच लाख रुपए ले उड़ा नशेड़ी

व्यापारी की सड़क किनारे खड़ी एक्टिवा से पांच लाख रुपए ले उड़ा नशेड़ी
Share:

इंदौर। जूनी इंदौर इलाके में एक्टिवा की डिक्की से करीब साढे पांच लाख रुपए चोरी हो गए थे। व्यापारी ने जूनी इंदौर थाना पहुंचकर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके चलते पुलिस ने अभी छानबीन शुरू कर दी उस दौरान उन्हें कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपी को तलाशा जा रहा है। घटना ईश्वर प्रेम आश्रम वीर सावरकर नगर की है। व्यापारी राकेश खत्री निवासी केसर बाग रोड़ ने अपनी एक्टिवा खड़ी की थी, उस गाड़ी की डिक्की में करीब पांच लाख इक्कीस हजार रुपए रखे हुए थे। बदमाश ने गाड़ी की डिक्की का लॉक तोड़कर उसमें रखा बैग चुराया और मौके से फरार हो गया। 

पुलिस ने बताया कि, जो फुटेज उन्हें मिले हैं वह काफी धुंधले है, जिस वजह से कुछ ख़ास समझ नहीं आ रहा है केवल बदमाश गाड़ी के पास आते दिखाई दे रहा है। वहीं, इस सिलसिले में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि, एक नशेडी युवक गाड़ी के पास खड़ा देखा गया था। उस व्यक्ति ने दूसरी गाड़ियों का लॉक तोड़ने की भी कोशिश की थी। राकेश खत्री की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है वहीं, सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

बीते साल भी सितंबर महीने में जूनी इंदौर इलाके में एक चद्दर व्यापारी की गाड़ी से बदमाशों ने 20 लाख रुपए चोरी कर लिए थे। पुलिस ने उस वक्त भी मामले में बड़ी मशक्कत की थी, लेकिन संदिग्धों की जानकारी नहीं मिली। व्यापारी का कर्मचारी अनिल खंड़ेलवाल बारिश की वजह से गाड़ी सड़क के किनारे लगाकर एक दुकान के पास खड़ा था, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मिला बैंक कर्मचारी का गुमशुदा बेटा

चुनाव आते ही बदले कमलनाथ के तेवर, BJP ने उठाए सवाल

बागेश्वर धाम पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से करेंगे मुलाकात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -