महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी महासमर का हुआ आगाज, जानिए कहाँ-कब होगा मतदान?

महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी महासमर का हुआ आगाज, जानिए कहाँ-कब होगा मतदान?
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र एवं झारखंड की चुनावी तारीखों को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस आज समाप्त हो गया है. चुनाव आयोग ने आज दोनों प्रदेशों के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के दिनांकों का ऐलान भी आज हो सकता है. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं तथा सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिये होंगी. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं तथा सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की आवश्यकता होगी.

वही बात यदि उत्तर प्रदेश की करें तो जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर एवं मुरादाबाद की कुंदरकी सीट सम्मिलित हैं.

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान 
झारखंड में दो चरणों में मतदान होंगे. चुनाव आयुक्त के अनुसार, 13 एवं 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं इस राज्य के चुनावी परिणाम भी महाराष्ट्र के साथ भी आएंगे. महाराष्ट्र एवं झारखंड दोनों प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को ही आएंगे. 

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 को नतीजे
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा 23 को परिणाम आएंगे. राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है. चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन की अंतिम दिनांक 29 अक्टूबर है. 

'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना', ऐसा क्यों बोले मुख्य चुनाव आयुक्त?

प्रतिबंध के बीच बरामद हुए 100Kg से ज्यादा पटाखे, आरोपी हुआ गिरफ्तार

‘हम तो बर्बाद हो गए’, CM योगी के सामने रो पड़े रामगोपाल मिश्रा के पिता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -