सरकारी दुकान में राशन लेने गई आदिवासी महिला से कर्मचारी ने की बदसलूकी

सरकारी दुकान में राशन लेने गई आदिवासी महिला से कर्मचारी ने की बदसलूकी
Share:

भोपाल। शहर के खजूरी सड़क थाना इलाके में मंगलवार सुबह गांव में बनी सरकारी दुकान में राशन लेने पहुंची एक महिला के साथ दुकान के कर्मचारी ने अभद्रता की। दुकान के कर्मचारी ने गाली-गलौज करते हुए उसने महिला को धक्का दे दिया। इससे वह गिर गई। घटना की सुचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   

पुलिस के मुताबिक ग्राम तूमड़ा में रहने वाली एक आदिवासी महिला मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे तूमड़ा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गई थी। वहां किसी बात को लेकर दुकान के कर्मचारी ओमनाथ ने महिला के साथ बहस करते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो उसने झूमाझटकी करते हुए महिला के हाथ से झोला छुड़ाकर फेंक दिया। साथ ही धक्का भी दे दिया। 

इससे महिला जमीन पर गिर पड़ी। मदद के लिए महिला के शोर मचाने पर किसी ने घटना की सूचना डायल-100 पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने लेकर आई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित ओमनाथ के खिलाफ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की करने एवं एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

MLA के राइट हैंड को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

मौसम विभाग ने जारी किया MP के 23 जिलों में बारिश का हाई अलर्ट

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -