सोशल मीडिया की ये जानकारी Google भी नही बता पायेगा

सोशल मीडिया की ये जानकारी Google भी नही बता पायेगा
Share:

जैसे कि ज़माना बहुत बदल चुका है। अब व्यक्ति के लिए इन्टरनेट,सोशल मीडिया ही सब कुछ होता जा रहा है। जी हाँ, आप इन्टरनेट तो यूज़ करते हैं लेकिन कुछ बातें हैं जिनसे आप अनजान हैं। आज आपको वही बातें बताने आये हैं हम। जानिए उन बातों को

* फेसबुक का कलर इसलिए ब्लू है क्योंकि मार्क जुकरबर्ग को Deuteranopia नाम की बीमारी है जिसमें लोगों को हरा और लाल रंग नहीं दिखता।

* Google के पास इसके जैसी कई साडी स्पेलिंग्स हैं ,जिससे हम कुछ भी टाइप करें वो सीधे गूगल पर ही जाता है। जैसे - gooogle.com, gogle.com, and googlr.com .

* Facebook Notification के ग्लोब Icon में लगा ग्लोब आपकी Location के साथ घूमता रहता है।

* आप किसी का भी पहले ट्वीट आसानी से ढूंढ सकते हैं। Discover Twitter पर आपको सिर्फ Twitter Handle डालना होगा।

* गूगल के ऑफिस में लगभग 200 बकरियां घास चरति हैं।

* 10 लाख डॉलर में Yahoo खरीद सकता था Google को,लेकिन याहू ने इनकार कर दिया।

* Google की पहले Spelling 'Googol' थी।

* इन 13 Circles से बना है Twitter का लोगो।

* अब भले ही आपको Mark Zuckerberg पसंद ना हो ,लेकिन उन्हें आप Facebook से ब्लॉक नहीं कर सकते।

‘My Name Is Khan’ के चाइल्ड एक्टर अब हो गए हैं

Hotइस किसान ने 20 किलोग्राम का बंद गोभी उगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

3D Art की ये तस्वीरे हैरान कर देंगी आपको

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -