स्वच्छ शहर में फैल रही जुर्म की गंदगी, कहीं आपके साथ भी न घट जाए ऐसी घटना

स्वच्छ शहर में फैल रही जुर्म की गंदगी, कहीं आपके साथ भी न घट जाए ऐसी घटना
Share:

इंदौर/ब्यूरो।  बारिश से बचने के लिए एबी रोड पर गाड़ी खड़ी कर एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। अज्ञात व्यक्ति गाड़ी चुरा ले गया। एमआईजी थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी विवेक मिश्रा 65 साल निवासी गुंजन अपार्टमेंट की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। विवेक ने पुलिस को बताया कि घटना 15 अगस्त की शाम शापिंग काम्प्लेक्स के सामने एबी रोड की है। होंडा एक्टीवा ग्रे कलर क्रमांक एमपी 09 एसआर 9703 से बाजार से आ रहा था। तभी पानी तेज गिरने लगा तो गाड़ी को शापिंग काम्प्लेक्स के सामने एबी रोड पर खड़ी कर लाक लगाकर काम्प्लेक्स की बिल्डिंग के अंदर चला गया, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

वही लसूड़िया थाना क्षेत्र में महिला के गले से बदमाश सोने की चेन और मंगलसूत्र झपटकर चुरा ले गए। तीनों बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे। दुर्गेश पत्नी लोकेंद्र सिंह सेंगर 29 साल निवासी स्कीम नंबर 78 ने पुलिस को बताया कि घटना 15 अगस्त की रात श्रद्धा बुक स्टोर के पास गील नंबर चार की है। एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति बैठकर आए और गले में पहना सोने का मंगलसूत्र व सोने की चेन पीछे बैठे व्यक्ति ने झपट ली। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।

नहीं थम रहा हुक्का पार्टी का दौर 

लसूड़िया पुलिस ने एक हुक्का पार्टी पर छापा मारकर सभ्रांत परिवार के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। जिस जगह पार्टी चल रही थी वह 200 रुपये प्रतिघंटा के हिसाब से मिलती थी। पुलिस ने सभी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों का नाम अतिक खान (जूना रिसाला), रोहित किशनी (श्री यंत्रनगर), सुमित परियानी (स्कीम-103), राजेंद्र अहिरवार (स्कीम-114) और आशू इकबाल निवासी जूना पीठा है। आरोपितों को स्कीम-114 से गिरफ्तार किया है। टीआइ के मुताबिक सूचना मिली थी कि आरोपित एक इमारत की छत पर एकत्र होकर हुक्का पार्टी कर रहे है। अतिक खान ने इस बिल्डिंग का एक फ्लोर किराया पर लिया है। छत भी दो सौ रुपये प्रतिघंटा के हिसाब से किराये पर लेकर हुक्का पीता था।

इस मंदिर में खिड़की से मिलते हैं कान्हा के दर्शन, जानिए पौराणिक कथा

भारी बारिश ने MP में खड़ा किया बड़ा संकट, खाट पर लिटाकर गर्भवती को पार कराई नदी, फिर जो हुआ...

महिलाओं को लेकर मोहन भागवत ने दिया ये बड़ा बयान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -