जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
प्रश्न 1: भारतीय संविधान सभा की सचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे?
डॉ राजेंद्र प्रसाद
प्रश्न 3: भारत के संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार किस देश के संविधान से प्रेरित हैं?
संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न 4: निम्नलिखित में से किसे इलेक्ट्रॉन का एंटी-पार्टिकल (Antiparticle of Electron) कहा जाता है?
पॉजिट्रान
प्रश्न 5: सोने और चांदी के शुद्धिकरण में किस एसिड का उपयोग किया जाता है?
नाइट्रिक एसिड
प्रश्न 6: सन 1333 ईस्वी में भारत आनेवाला इब्नबतूता किस देश का विदेशी यात्री था?
मोरक्को
प्रश्न 7: भक्ति सम्प्रदाय की एक शाखा पुष्टिमार्ग के संस्थापक कौन थे?
वल्लभाचार्य
प्रश्न 8: खानवा की लड़ाई किसके बीच हुई थी?
बाबर और राणा सांगा
प्रश्न 9: भारतवासियों की स्थिति को समाज के सामने लाने के लिए भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के दौरान ‘इंडियन मिरर’ (Indian Mirror) समाचार पत्र की शुरुआत किसने की थी?
केशवचंद्र सेन
प्रश्न 10: पक्षियों की प्रकृति, स्वाभाव और व्यवहार के अध्ययन से संबंधित विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं?
ओरनिथोलॉजी
भारत का कौन सा राज्य कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा है?