ऐसा होता है ना ,कोई भी ब्रांडेड चीज़ हो तो हम उसे उसके लोगो से ही पहचान जाते हैं। दरअसल,लोगो होते ही इसलिए हैं की जनता को जल्दी समझ में आ जाये की कौनसा ब्रांड है ये। क्योंकि लोगों को चित्र वाली चीज़े ज्यादा याद रहती हैं। इसलिए हम लोगो को इस्तेमाल करते हैं। तो ये बात तो समझ में आ गयी कि Logo हम किस लिए इस्तेमाल करते हैं।
अब अगर किसी स्टुपिड डिजाईन के लोगो को हम डिजाईन करते हैं तो उसमे क्या ट्विस्ट आता है और लोग क्या क्या कहते हैं ये भी जान लीजिये। क्योंकि ,कुछ तो लोग कहेंगे ,Logon का काम कहना। तो आइये ज़रा इन मज़ेदार logos को देखिये आप भी इनकी इस कलाकारी पर हँसने लगेंगे।
यहां जेल में भी होता है गैंग रेप और मर्डर
सेक्स बदलवाकर कोई मर्द बन गया और कोई औरत
यहाँ खुले घूमते हैं जानवर,खतरा बाहर ही नहीं बल्कि घरों में भी होता है