खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कवड़िया में प्राइवेट स्कूल की बस में सो रही बालिका को ड्राइवर लाक करके चला गया। नींद खुलने पर बच्ची घबरा गई। चीखपुकार सुनने के बाद आसपास के लोगों ने कांच फोड़कर बच्ची को बाहर निकाला। सोशल मीडिया पर इस घटना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम कवड़िया में मंगलवार (6 फ़रवरी) की शाम खरगोन के पिपलिया बुजुर्ग की एक प्राइवेट स्कूल शरण एकेडमी की बस ने बच्चों को घर छोड़ दिया। लेकिन, नींद लगने से एक बच्ची बस के अंदर ही छूट गई। ड्राइवर ने बस चेक किए बिना लॉक कर दिया और चला गया। जब कुछ देर बाद बच्ची उठी, तो वो घबरा गई और रोने लगी। बस के आसपास मौजूद लोगों ने आवाज़ सुनी, तो उन्होंने कांच फोड़कर बालिका को बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में स्कूल संचालक नरेंद्र सिंह ने बताया है कि ड्राइवर गोलू को दस्त लग गए थे। वह गेट लॉक करके शौच के लिए गया था। दो मिनट के बाद वह लौटा, तो देखा कि ग्रामीण बालिका को कांच में से बाहर निकाल रहे थे। फ़िलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
'मनमोहन सिंह जी व्हीलचेयर पर भी..', पूर्व पीएम की तारीफ में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी ?