रतलाम। जिले के जावरा जनपद पंचायत की रोला पंचायत भवन के सामने गुमटी हटाने का मामला उस समय सूखियों में आ गया जब गुमटी हटाने के दौरान गुमटीधारी की बहन ग़ुस्से में आ गई। वह दनदनाती हुई पंचायत में पहुंची और गुमटी की शिकायत करने वाले नेताजी को थप्पड़ जड़ दिया। अचानक हुए घटनाक्रम से वहां मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ। बाद में युवती को पकड़कर ले जाया गया। जनपद सदस्य पाटीदार ने आरोप लगाया कि युवती अब उसके खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराने की धमकी दे रही है।
नरेंद्र सेन ने पंचायत के सामने गुमटी रखकर अतिक्रमण कर रखा था। इसे लेकर जनपद सदस्य बबलेश पाटीदार ने तहसीलदार व जनपद सीईओ को शिकायत की थी। पिछले दिनों प्रशासन के अफसर व पुलिस बल के साथ गुमटी हटाने गांव में पहुंचे थे। विवाद बढ़ा और इसी बीच गुमटीधारी नरेंद्र सेन की बहन ने सभी अधिकारियों के सामने ही जनपद सदस्य पाटीदार को थप्पड़ जड़ दिया। मामले में जनपद सदस्य की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज हुआ है।
जनपद सदस्य पाटीदार के मुताबिक पंचायत के सामने अतिक्रमण कर रखी गुमटी को हटाने के लिए उन्होंने जनपद में आवेदन दिया। इस पर जनपद सीईओ, तहसीलदार, पुलिस, पटवारी, सरपंच, सचिव सहित अन्य ग्राम पंचायत में मौजूद थे। गुमटी हटाने के बाद सभी पंचायत में ही थे। इसी दौरान नरेंद्र सेन की बहन दनदनाते हुए पंचायत में आई और थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आज है धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन, आशीर्वाद लेने पहुँच रहे लाखों भक्त
तेज रफ्तार डंपर ने एक्टिवा को मारी टक्कर, 2 की मौत 1 घायल
कलेक्टर की पत्नी के साथ सरेआम हुई चोरी, चेन छीनकर फरार हुआ बदमाश