जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 - भारत में सबसे ज्याद कोयला भंडार कहां पाया जाता है?
जवाब 1 - भारत में सबसे ज्याद कोयला भंडार झारखंड में पाया जाता है.
सवाल 2 - जंतर मंतर भारत में कौन सी जगह पर है?
जवाब 2 - जंतर मंतर दिल्ली में है.
सवाल 3 - कौन सा पक्षी अपने बच्चों को दूध पिताला है?
जवाब 3 - चमगादड़ पक्षी अपने बच्चों को दूध पिताला है.
सवाल 4 - मोती मस्जिद का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
जवाब 4 - मोती मस्जिद का निर्माण शाहजहां ने करवाया था.
सवाल 5 - मछलियों का राजा किसे माना जाता है?
जवाब 5 - मछलियों का राजा सार्क मछली को माना जाता है.
सवाल 6 - किस देश की सरकार बच्चा पैदा करने पर इनाम देती है?
जवाब 6 - एशियन देश जापान में बुजुर्ग होती जनसंख्या को देखने के बाद इस देश ने आबादी बढ़ाने के लिए नई-नई स्कीमें निकाली हैं. जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यहां लोग शादी और रिलेशनशिप में दिलचस्पी खो रहे हैं. ऐसे में यहां की सरकार बच्चों की पैदाइश को बढ़ावा देने के लिए बच्चे के जन्म पर नकद इनाम देती है.
सवाल 7 - वो क्या है जो पानी में जलता है?
जवाब 7 - सोडियम ही वो पदार्थ है जो पानी में जलता है.
सवाल 8- भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 8- भारत का मैनचेस्टर अहमदाबाद को कहा जाता है.
क्या आप जानते है भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं?