उज्जैन: एमपी के उज्जैन में एक शादी में दुल्हन बारात तथा दूल्हे की प्रतीक्षा करती रह गई तथा दूल्हा किसी अन्य लड़की के साथ भाग गया। घटना उज्जैन जिले के बामोरा गांव की है। यहां बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हा गायब होने की घटना सामने आई है। बारात से पहले दूल्हा गायब होने से शादी में हड़कंप मच गया। दुल्हन के पिता ने इस मामले के पश्चात् वर पक्ष पर दहेज का इल्जाम लगाया है।
वही खबर के मुताबिक, दुल्हन के घर पर सभी लोग बारात की प्रतीक्षा कर रहे थे, मगर बारात निकलने से पहले ही दूल्हा बगैर बताए गायब हो गया, जिसके पश्चात् युवती के पिता ने वर पक्ष पर 25 लाख रुपये तथा एक कार मांगने का इल्जाम लगाया है। दुल्हन के पिता का कहना है कि दूल्हे के परिजनों ने शादी से पहले ये मांग रखी थी वहीं मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने शादी नहीं करने की धमकी दी थी। घटना में एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने खबर देते हुए कहा कि दूल्हा किसी दूसरी युवती के साथ फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस तहकीकात में जुटी है।
वही चिंतामन थाना अंर्तगत ग्राम बामोरा में महेंद्र कुमार सिंदल की बेटी काजल की शादी घाटी भोपाल में होने वाली थी। अजय उर्फ बंटी पिता राजा राम पलासिया के साथ काजल की शादी तय थी। अजय देवास में BSNL में इंजीनियर है। शादी वाले दिन उज्जैन के ग्राम बामोरा में नाते-रिश्तेदार बारात की प्रतीक्षा कर रहे थे। तभी खबर प्राप्त हुई की बारात नहीं आएगी। दूल्हे के घर से गायब होने की घटना से भोपाल में दूल्हे पक्ष के घर में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, दूल्हे को आसपास में सभी स्थानों पर तलाशा गया मगर जब वह नहीं मिला तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई।
भारत 9.2 प्रतिशत की विकास दर को छूने के लिए तैयार
भारतीय तटरक्षक बल के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं
'सचिन-द्रविड़ जैसे नहीं हैं कोहली..', आखिर क्या कहना चाहते हैं पूर्व क्रिकेटर