जयपुर: इन दिनों राजस्थान में शादियों की धूम चल रही है। अलग-अलग स्थानों से अनोखी एवं शाही शादियों की खबर निरंतर सुनने को मिल रही हैं। इस बीच पूर्व सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य एवं भाजपा नेता ईश्वर लाल मांजू अपने बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचे हैं। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं MLA सहित कई नेता इस शादी में सम्मिलित हुए हैं।
दरअसल, जालौर के सरनाऊ पंचायत समिति के दाता गांव से भाजपा नेता के बेटे श्रवण कुमार बिश्नोई की शादी बाड़मेर में तय हुई है। बाड़मेर के फुलन गांव की दुल्हन कंचन गोदारा के साथ श्रवण की शादी आज मतलब 23 मई को है। दोनों की शादी बिश्नोई समाज के रीति रिवाज से संपन्न होगी। भाजपा नेता ने अपने एवं अपनी बहु के घर के 500 मीटर दूर पर हेलीपैड बनवाया है। इसी हेलीपैड पर दूल्हा बारात लेकर पहुंचा है। फिर विवाह स्थल तक वह घोड़ी पर सवार होकर पहुंचा। इस अनोखी बारात को देखने के लिए हजारों के आंकड़े में स्थानीय लोग पहुंचे। वहीं, राजस्थान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव रानीवाड़ा से MLA नारायणसिंह भी बारात में सम्मिलित हुए।
दूल्हे के साथ उसके पिता, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दूल्हे के दो जीजा हेलीकॉप्टर से पहुंचे। वहीं, बाकी बाराती लग्जरी कार एवं बस से बारात लेकर पहुंचे। भाजपा नेता एवं दूल्हे के पिता ईश्वर लाल मांजू ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं अपने बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाऊं एवं उसमें अपने नेता नारायणसिंह देवल को भी साथ लेकर जाऊं। आज मैंने अपना यह ख्वाब पूरा किया है।
'बहुत जल्द मुंबई में विस्फोट करूँगा..', पुलिस को टैग कर आरोपी ने दी धमकी, मचा हड़कंप
शारजाह मास्टर्स शतरंज में सुलेमानली को मात देकर निहाल ने अपने नाम की शानदार बढ़त
दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में करवट बदलेगा मौसम, लोगों को चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत