साल 2019 में इस स्मार्टफोन की हुई सबसे अधिक बिक्री....

साल 2019 में इस स्मार्टफोन की हुई सबसे अधिक बिक्री....
Share:

दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung Electronics ने पिछले साल Galaxy Fold स्मार्टफोन की 4 से 5 लाख यूनिट्स की बिक्री की है. इस बात की जानकारी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2020 के दौरान कंपनी के CEO और प्रेसिडेंट Koh Dong-Jin ने दी है. इससे पहले यह खबर आ रही थी कंपनी ने वर्ष 2019 में Galaxy Fold की 1 मिलियन यानी 10 लाख यूनिट्स की बिक्री की है. हालांकि, Koh के कमेंट ने इस रिपोर्ट की पूरी तरह से नकार दिया है.

दिसंबर महीने में Samsung स्ट्रैटजी और इनोवेशन सेंटर को लीड करने वाले एक एग्जीक्यूटिव Sohn Young-kwon ने कहा था कि कंपनी ने Galaxy Fold की 1 मिलियन यानी 10 लाख यूनिट्स की बिक्री की है. लेकिन अब कंपनी ने इस बात को नकारते हुए कहा है कि Sohn 2019 के शुरुआती सेल्स टारगेट के नंबर्स को लेकर कुछ कंफ्यूज हो रहे होंगे.

Samsung Galaxy Fold के फीचर्स: इस फोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं. इसका पहला डिस्प्ले 7.3 इंच का डायनेमिक एमोलेड पैनल है जिसका रेजोल्यूशन 1536x2152 पिक्सल है. दूसरा डिस्प्ले 4.6 इंच HD+ सुपर एमोलेड पैनल है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 840x1960 है. यह फोन 7nm 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 12 जीबी रैम के साथ आता है. इसमें 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में 4380 एमएएच की बैटरी दी गई है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में 6 कैमरा सेंसर मौजूद हैं. ट्रिपल रियर कैमरा पैनल की बात करें तो इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो वाइड-एंगल लेंस और ड्यूल अपर्चर के साथ आता है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 10 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. जैसे ही आप फोन को अनफोल्ड करेंगे तो आपको इसके अंदर की तरफ भी दो कैमरे दिखेंगे. इसमें एक सेंसर 10 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल दिया गया है.

Xiaomi ने बच्चों को दिया तोहफा, इस शानदार स्मार्टवॉच को किया लॉन्च

Reliance Jio : इस तरीकों को अपनाकर आसानी से चेक करें बैलेंस

Nokia 7 Plus स्मार्टफोन को मिला नया अपडेट, जाने अन्य फीचर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -