वाशिंगटन: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में इस्लामी धर्मांतरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस कार्यक्रम के पीछे जिस इस्लामी संगठन का हाथ है, उसके तार हाल ही में अमेरिका में हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम से भी जुड़ रहे हैं। धर्मांतरण के इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी मौजूद थे। दोनों पाकिस्तानी क्रिकेटर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एजुकेशन प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अमेरिका गए थे। इस बीच मोहम्मद रिज़वान सड़क पर अपनी कार खड़ी कर सड़क किनारे नमाज़ पढ़ते भी नज़र आए थे.
रिपोर्ट के अनुसार, धर्मांतरण का यह कार्यक्रम इस्लामिक सर्कल ऑफ नॉर्थ अमेरिका (ICNA) कन्वेंशन 2023 कार्यक्रम में हुआ। इसका आयोजन 27-28 मई 2023 को हुआ था। इस कार्यक्रम के दौरान दोनों पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम और रिजवान ने उपस्थित मौजूद लोगों को संबोधित भी किया था। इसका वीडियो ICNA के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है।
Rahil Gandhi & ICNA
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) June 25, 2023
Y’day ICNA- A radical Islamist organisation supported by Pak ISI converted non-Muslims to Islam in the presence of Paki cricketers Babar Azam and Mohd Rizwan.
ICNA is same Org which invited Rahul Gandhi for an Anti-India event a few days back in USA.… pic.twitter.com/4PErhXYwnv
बता दें कि 4 जून 2023 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का एक प्रोग्राम हुआ था। इस कार्यक्रम के आयोजकों में और कार्यक्रम के लिए भीड़ जुटाने में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन ICNA का भी हाथ था। दरअसल, राहुल के कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म वायरल हुआ था। इस फॉर्म में राहुल के कार्यक्रम में जाने के लिए मुसलमानों से पंजीकरण कराने का अनुरोध किया गया था। हालाँकि, यह विशेष रजिस्ट्रेशन फॉर्म राहुल गाँधी की अमेरिका यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नहीं था। किन्तु सोशल मीडिया सहित कुछ अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर किया गया था। इस तरह ICNA राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुस्लिमों से अनुरोध कर रहा था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ICNA के तार लश्कर-ए-तैयबा और जमात-ए-इस्लामी जैसे पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। ICNA ने कश्मीर को भारत से अलग करने के अपने विचारों को फ़ैलाने के लिए हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन समेत कई इस्लामिक आतंकियों का महिमामंडन भी किया है। यही नहीं, यह इस्लामी संगठन ICNA, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (IAMC) से भी संबंधित है। IAMC के संस्थापक शेख उबैद और सदस्य अब्दुल मलिक मुजाहिद ही ICNA के चीफ हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजकीय रात्रिभोज के खिलाफ पत्र लिखने वालों में भी IAMC का भी नाम शामिल था।