देश दुनिया की सबसे लग्जरी कार कंपनी जगुआर ने एक ऐसी गाडी बनाई से जो मात्र 5.4 सेकंड़ो में 100 की स्पीड पकड़ लेती हैं। आइए जाने आखिर क्या हैं इस गाड़ी की खासियत-
खासियत-
· कंपनी ने इसे नए चार सिलेंडर इनगेनियम टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ रिवील कर दिया है।
· इसका 2 लीटर इनगेनियम इंजन 300 एचपी की शक्ति व 400 एनएम का टॉर्क देती है।
· इसकी उच्च गति 250 किमीप्रघं की है तथा यह वी6 मॉडल से सिर्फ 11 किमीप्रघं पीछे रहती है।
· इसका फोर सिलेंडर वाला कूपे मॉडल 1525 किलोग्राम का है जबकि कनवर्टिबल 1545 किलोग्राम का है।
· इसके वजन को घटाने के लिए सस्पेंशन को ट्वीक किया गया है। अब यह मॉडल सिर्फ जगुआर के आठ स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा, इसे खासकरके 1997 सीसी इंजन क्षमता के अनुसार डिजाइन किया गया है।
· यह एक फोर सिलेंडर यूनिट है जिसमें ट्विन स्क्रॉल, टर्बोचार्जड इंजन और रियर व्हील ड्राइव उपलब्ध है। इसके फ्रिक्शन को कम करने के लिए इसके टर्बोचार्जर में सेरेमिक बाल बियरिंग दिया गया है।
· इसमें एक एक्टिव एक्जॉस्ट फोर सिलेंडर इंजन के साथ स्टैंडर्ड है इसे भविष्य में भी आर डायनेमिक ट्रिम कार में भी दिया जाएगा।
बीएमडब्ल्यू मोटरराड और टस्ककर मोटरराड बने पार्टनर
हीरो की नई ग्लैमर हुई लॉन्च, जाने क्या हैं खासियत