हाल ही में कपिल के शो में सिंगर्स को बुलाया जा रहा है. ऐसे में बीते दिन सिंगर ऊषा उत्थप और सुदेश भोसले द कपिल शर्मा शो में गेस्ट बनकर पहुंचे और इस दौरान दोनों ने अपने कई दिलचस्प किस्सों को साझा किया जो आप यहाँ जान सकते हैं. जी हाँ, कपिल के शो में ऊषा उत्थप ने बताया कि ''गाने गाने पर लिखा होता है गाने वाले का नाम लिखा होता है.'' जी हाँ, वहीं उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि ''दम मारो दम गाने को दो सिंगर गाने वाले थे. वे इस गाने के लिए आशा भोसले के साथ प्रैक्टिस कर रही थीं. उन्होंने साथ में काफी समय तक इस गाने का रिहर्सल किया.''
Massage ke tips, mimicry ki masti aur dance tip top, it's a madhouse this weekend on #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun 9:30 PM.@KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/sTdh4rkdL4
— Sony TV (@SonyTV) May 24, 2019
वहीं आगे उन्होंने बताया कि ''रिकॉर्डिंग के दौरान उन्हें नहीं बुलाया गया. आरडी बर्मन के द्वारा उन्हें बताया गया कि इस गाने को सिर्फ आशा ही गाएंगी. इसके बाद मैं काफी अपसेट हो गई थी. मैंने समझा कि यह गाना मेरे भाग्य में ही नहीं था. लेकिन इसके बाद उन्हें आशा भोसले के साथ 'हरे रामा हरे कृष्णा' गाना गाने का मौका मिला.'' वहीं उस शो में सुदेश ने बताया कि ''उन्होंने काफी लंबे समय तक अमिताभ बच्चन के लिए गाना गाया है. वे सिंगर किशोर कुमार को भगवान की तरह मानते हैं क्योंंकि संघर्ष के दिनों में किशोर ने ही उन्हें काफी प्रोत्साहित किया था.''
आप सभी को यह तो पता ही होगा कि सुदेश ने अमिताभ बच्चन के लिए बड़े मिया छोटे मिया, जुम्मा चुम्मा दे दे, मेरी दुकान पे आना मेरी जान, लाल दुपट्टे वाली, सोना सोना, एक दूसरे से करते हैं प्यार हम जैसे गाने गाए हैं जो आप सभी को पसंद ही होंगे.
सैलून कर्मचारी पर चाक़ू से हमला करने पर गिरफ्तार हुआ टीवी का यह मशहूर एक्टर
'मौनी रॉय' की इस एक्ट्रेस ने की मिमिक्री
दीपिका सिंह के बेटे ने सोशल मीडिया पर फैंस से की कवच 2 देखने की मांग