ग्वालियर: मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की गिरफ्त में आया एक शराब तस्कर दुष्कर्म का भी आरोपी निकला। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध महिला थाने में मुकदमा दर्ज है। दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से फरार था तथा शराब का अवैध काम कर रहा था। जिले के बिजौली थाना क्षेत्र के दुहिया गांव का यह मामला है। ट्रेनी IPS एवं थाना प्रभारी अनु बेनीवाल ने कहा कि दुहिया में अवैध रूप से शराब बेचने की घटना सामने आई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला अपराधी हरेंद्र गुर्जर के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है।
IPS के अनुसार, महिला थाने की पुलिस रेप केस में आरोपी को लंबे अरसे से तलाश रही थी। पकड़े जाने पर पहले तो हरेंद्र ने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया, किन्तु बाद में उसने बताया कि वह मुरैना जिले के कैमरा गांव का रहने वाला है तथा दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा है। पुलिस ने अपराधी हरेंद्र गुर्जर के खिलाफ अन्य दर्ज मामलों की जानकारी लेना भी शुरू कर दी है।
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि खबर प्राप्त होने पर थाना प्रभारी बिजौली अनु बेनीवाल ने दुहिया गांव में छापा मारा था। इस के चलते शराब तस्करी करने वाला अपराधी हरेंद्र गुर्जर पकड़ा गया। अपराधी के कब्जे से 50 शराब बोतलें बरामद की गईं। अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज पूछताछ शुरू की गई। तत्पश्चात, पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले से ग्वालियर के पड़ाव महिला थाने में 376 का मुकदमा दर्ज है तथा वह फरार चल रहा है। अब आरोपी के संबंध में महिला थाने को भी सूचना दे दी गई है।
'रात में पूछताछ करना ठीक नहीं', HC ने ED को लगाई फटकार
श्रीनगर में दुखद हादसा, झेलम नदी में नाव डूबी, 4 लोगों की मौत, 10 अब भी लापता
'EVM से क्रॉस चेक की जाएं सभी VVPAT पर्चियां..', आज इस मांग पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट