ज़िन्दगी की कद्र करना,इस नन्हीं बच्ची ने सिखा दिया..

ज़िन्दगी की कद्र करना,इस नन्हीं बच्ची ने सिखा दिया..
Share:

हमने बहुत बार देखा है की जब छोटे बच्चो को खाना सिखाया जाता है तो वह आपने नन्हे नन्हे हाथो से खाते काम है गिरते ज्यादा है और खाना आपने  मुह पे भी लग लेते है । 

यह बात एक नन्हीं बच्ची की है जो की बिना हाथो के पैदा हुए है ,पर बिना हाथों के ये जैसे जी रही है, वो देख कर लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं। ये नन्हीं बच्ची आपने पैरों की ऊँगली से चम्मच लिए खाना खाते दिखाई दी,इस नन्ही बच्ची को ऐसा करते आप हैरान हो रहे होंगे । 

ये बात बिलकुल सच है, रूस में रहने वाली वेसिलीन की है जो आपने पैरो के बिच चम्मच लिए खाने की कोशिश कर रही, और कोशिश जब तक करती रही ,जब तक खाना ठीक से उसके मुंह में न चला जाये। 

वेसिलीन की माँ ने ये देखा कर उसकी कुछ फोटो क्लिक कर  उसे Facebook पर शेयर किया, और इस फोटो  को कई लाखों लोग देख चुके हैं, तब से इस फोटो  पर लगातार कमेंट और लईक आ रहे हैं | कोई लोगो इसे देखा कर  प्रेरणादायक बता रहा है , तो कोई उस को शानदार बता रहा है । 

इस नन्ही बच्ची का हौसला देखा शायद उन लोगो को ज़िन्दगी की कद्र हो जाए, जिन्हें ज़िन्दगी से छोटी-छोटी बात की शिकायत रहती है । 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -