उदयपुर हत्याकांड को लेकर गृह राज्य मंत्री ने दिए ये बड़े संकेत

उदयपुर हत्याकांड को लेकर गृह राज्य मंत्री ने दिए ये बड़े संकेत
Share:

उदयपुर: उदयपुर में तालिबानी तरीके से किए गए कन्हैयालाल के क़त्ल में सम्मिलित एक अपराधी के आतंकी कनेक्शन सामने आए हैं। सीएम की अध्यक्षता में हुई लॉ एंड ऑर्डर की रिव्यू बैठक के बाद गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने एक अपराधी के आंतकी कनेक्शन होने की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसके संकेत दिए हैं।

गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा- उदयपुर मर्डर में सम्मीलित गौस मोहम्मद के आंतकी कनेक्शन के संकेत मिले हैं। वह 2014 में 45 दिन कराची रुका था। उसके पाकिस्तान में 10 से ज्यादा नंबरों पर निरंतर बातचीत होना भी पाया गया है। आतंकी संगठनों से उसके कनेक्शनों की गहराई से जाँच की जा रही है, जल्द पूरा खुलासा हो जाएगा।

गृह राज्य मंत्री ने कहा- पाकिस्तान के अतिरिक्त इन लोगों के अरब देशों से भी कॉन्टेक्ट सामने आए है। अरब देशों के अतिरिक्त नेपाल जाना भी पाया गया है। सारे एंगल से तहकीकात की जा रही है। आतंकी संगठनों से कनेक्शन होने की बात सामने आने के बाद ही अब NIA को जांच दी गई है। इनके देश के कई प्रदेशों में नेटवर्क का पता लगाया जा रहा हैं गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों में इनका नेटवर्क है। वही उदयपुर की घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत ने लॉ एंड ऑर्डर का रिव्यू किया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर आतंक फैलाने के लिए हत्या करने का दावा किया है। गहलोत ने बैठक के बाद ट्वीट किया- पुलिस अफसरों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों अपराधियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है।

'कुछ ऐसा करेंगे कि मिसाल बन जाए, फिर भेजेंगे वीडियो', कन्हैया लाल को मारने से पहले आरोपी ने की थी सलमान-अब्बू से बात

कप्तान पांड्या ने हर्षल-ईशान को बकी गाली ! देखें वायरल Video

तालिबान से कांग्रेस का कैसा प्रेम ? कन्हैयालाल की नृशंस हत्या को 'तालिबानी' बताने पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -