जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले से एक हैरतंअगेज घटना सामने आ रही है। जिसमे ट्रेन में यात्रा करते वक़्त कुछ अपराधी महिला के ढाई लाख के गहने सहित पर्स लेकर भाग गए। महिला ने ट्रेन से उतरकर भाग रहे अपराधियों को कई किलोमीटर पीछा कर नाटकीय तरीके से पकड़ लिया।
दरअसल, देवघर की रहने वाली महिला ने अपने दो बच्चों तथा परिवार के सदस्यों के साथ बोकारो जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ी। इस बीच जसीडीह स्टेशन से ही कुछ बदमाश उनकी बोगी में घुस गए। अपराधी आधा दर्जन के लगभग थे। आहिस्ता-आहिस्ता उसमें से एक ने अखबार पढ़ने के बहाने महिला का पर्स ढंक दिया तथा आपस में इधर-उधर की बातें आरम्भ कर दीं। इसी बीच महिला के आसपास बैठे अपराधी गहने और पर्स लेकर दूसरी बोगी में जाने लगे। महिला चोर-चोर चिल्लाती उन अपराधियों के पीछे दूसरी बोगी की तरफ दौड़ पड़ी।
वही चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर सभी बदमाश उतरकर ऑटो से भागने लगे। महिला भी ट्रेन से उतरकर अपराधियों के पीछे भागी। महिला ने अपने आभूषण लेकर भाग रहे अपराधियों का ऑटो से पीछा किया। बदमाशों को दबोचकर अपने गायब हुए ढाई लाख के गहने वापस लिए तथा स्थानीय लोगों की सहायता से अपराधियों की पिटाई के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। वही इस घटना के बाद हर कोई महिला की तारीफ कर रहा है।
आईपीएल 2022: किरोन पोलार्ड के अचानक संन्यास की घोषणा से टूट गई यह उम्मीद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नौकरशाहों को सिविल सेवा दिवस पर बधाई दी
अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश, जानिए अपने शहर का तापमान