गुना: मध्य प्रदेश के गुना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है यहाँ कुम्हारी गांव में चोरी की एक ऐसी घटना घटी जिसने पुलिस के होश उड़ा कर रख दिए हैं. शातिर बदमाश किसान के घर से 2 क्विंटल वजन की तिजोरी उठा ले गए. ऐसा पहली बार नहीं हुआ, बल्कि पहले भी बदमाश गांव के अन्य किसानों के घर से तिजोरी चुराकर ले जा चुके हैं.
रविवार-सोमवार की रात 7-8 अपराधियों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने किसान के घर में लगे CCTV कैमरे से बचने के लिए अपने चेहरों को ढंक रखा था. अपराधियों ने घर में घुसकर किसान तथा उसके परिवार को कमरे में कैद कर दिया. दूसरे कमरे में रखी 2 क्विंटल वजन की तिजोरी को उठाकर साथ ले गए. अपराधियों ने किसान की बाइक भी चुरा ली तथा उसपर तिजोरी लेकर फरार हो गए.
किसान गोमदा बंजारा के 2 बेटे अमेरिका एवं यूक्रेन में रहते हैं. सबसे छोटा बेटा गांव में रहकर खेती बाड़ी करता है. जिस समय ये घटना हुई, उस समय किसान की पत्नी, बेटा-बहू घर में सो रहे थे. हाल ही में कुम्हारी गांव के संभ्रांत किसान गोमदा बंजारा ने मक्का बेची थी. फसल बेचने से 3.82 लाख रुपये नकद प्राप्त हुए थे. उन्होंने अपना सारा पैसा, सोने के जेवर, एक किलो चांदी तिजोरी में रख दी थी. फतेहगढ़ थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने कहा कि चोरी हुई बाइक 1 किलोमीटर दूर से बरामद कर ली गई है. अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. सभी बदमाश पारदी हैं जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गोमदा बंजारा की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है.