इस्लामाबाद: पाकिस्तान में गुरुवार (20 जून) को आक्रोशित भीड़ ने एक शख्स को कुरान के अपमान करने के आरोप में जिन्दा आग में झोंक दिया। पाकिस्तानी अखबार के अनुसार, घटना खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले के अंर्तगत आने वाले मदयान इलाके की है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस हिंसा में 8 लोग जख्मी भी हो गए हैं।
पाकिस्तान में क़ुरान के बेअदबी पर एक टूरिस्ट को ज़िंदा जला दिया गया ???????????? ऐसे देश में घूमने कौन जाता है भाई pic.twitter.com/WqbncmXOOb
— Riniti Chatterjee Pandey (@mainRiniti) June 21, 2024
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मारे गए शख्स का नाम मोहम्मद इस्माइल था, जो मदयान घूमने आया था। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया था, मगर इस बीच कुरान के कथित अपमान की बात पूरे इलाके में तेजी से फैल गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुछ ही देर बात आक्रोशित भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया और संदिग्ध को अपने साथ ले गई। इस दौरान भीड़ ने स्टेशन में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया।
Shocking video : In Pakistan a tourist is lynched & then burnt aIive over the allegations of insulting Quran.
— Mr Sinha (@MrSinha_) June 21, 2024
2 days ago Pakistan apologist IsIamists were upset with a "protest" by Hindus over sIaughtering of cow in Devbhoomi.pic.twitter.com/vsg6INcD0R
अधिकारियों ने बताया है कि पहले तो गुस्साई भीड़ ने मोहम्मद इस्माइल को बेरहमी से पीटा और इसका वीडियो बनाया। भीड़ ने उसे तब तक पीटा, जब तक मोहम्मद इस्माइल अधमरा नहीं हो गया। इसके बाद भीड़ में से कुछ लोग अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लाए और इस्माइल पर डालकर उसे जिन्दा आग में झोंक दिया। दर्द और जलन से छटपटाता, मोहम्मद इस्माइल चिल्लाता रहा कि उसने कुछ नहीं किया, पर भीड़ ने उसकी एक न सुनी। जब तक उसकी जान नहीं चली गई, तब तक भीड़ वहां से नहीं हटी। इस दौरान पुलिस भी कुछ ना कर सकी। यही नहीं भीड़ ने इस पूरे वीभत्स कृत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
पिता ने नहीं दिया प्रॉपर्टी में हिस्सा तो बेटे ने किया ऐसा काम, देखकर लोगों के उड़े होश