दुनिया में कई सारे म्यूजियम हैं जहां कला, संस्कृति और इतिहास को संभाल कर रखा जाता है पर कुछ म्यूजियम ऐसे भी हैं जहां अजीबों–गरीब चीजों को संभाल कर रखा जाता हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसे ही म्यूजियमस के बारे में बता रहे हैं जहां जाना बच्चों का खेल नहीं है.
1. Musee Dupuytren, Paris
Musee Dupuytren, Paris म्यूजियम में मोम के कई मॉडलों, किताबें और फ़ोटोज़ के अलावा इंसानी शरीर के कई हिस्सों और मृत बच्चों को लिक्विड वाले जार में संभाल कर रखा गया है.
2. Guanajuato, Mexico
El Museo De Las को mummies का म्यूजियम भी कहा जाता है. इन mummies के यहां होने का कारण प्राचीन रोम में दर्दनाक सज़ाओं का होना है जिसमें आदमी को सिपाहियों के बीच से भागने के लिए कहा जाता था और सिपाही उसे भाला मारते थे.
3. The Museum of Death, Los Angeles
इस म्यूजियम का उद्देश्य ही है वो सारी चीज़ें दिखाना, जिसे देखकर इंसान को अपने जिन्दा रहने की खुशी महसूस हो. यहां पर वो सारी चीज़े मौजूद हैं, जो एक व्यक्ति को मारने से लेकर दफ़नाने तक में इस्तेमाल की जाती हैं.
4. The Glore Psychiatric Museum, United States
इस म्यूजियम में पहले एक मेंटल हॉस्पिटल हुआ करता था, जिसका इतिहास 130 साल पुराना है. यहां पर रखी चीज़ों में पागलों का इलाज करने वाली वस्तुएं भी शामिल हैं.
5. Lombroso's Museum of Criminal Anthropology, Italy
Criminal physiognomist Cesare Lombroso ने इस म्यूजियम को 1898 में बनाया था. Lombroso ने गौर किया की हर अपराधी की अपराध करने की अलग प्रवर्ती होती है. जिसके बाद उन्हें इंसानी दिमाग इकठ्ठा करने का शौक चढ़ा.
इन तरीको से कम करे अपनी कार का सर्विस बिल
OMG लड़कियां इन चीजों से भी कर लेती है हस्थमैथुन
होटल के कमरे में पहुची लड़की, तभी बाथरूम से निकले माँ-बाप, और फिर....
Omg :15 साल की लड़की ने 25 लड़कों के साथ किया सेक्स