पूर्व सैनिक एन सल्वातिरुमल नें उच्च न्यायलय में स्कूलों में राष्ट्रगान न होनें को लेकर जो याचिका लगाईं थी आखिरकार वो रंग लाई और मद्रास उच्च न्यायलय नें तमिलनाडु के सभी स्कूलों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया हैं मुख्य न्यायाधीश संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश नें ये आदेश दिया हैं की स्कूलों में सुबह के समय सभी स्कूलों में राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से करवाया जाये.
उच्च न्यायलय नें माध्यमिक शिक्षा के केन्द्रीय और राज्य विभागों और मानव संसाधन विकास विभाग को निर्देश दिया कि वह यह पता लगाएं कि राज्य के सभी निजी स्कूलों में राष्ट्रगान गाया जाता है या नहीं. उच्च न्यायलय नें कहा की भारत के संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रगान का पथ नियमित रूप से सुबह स्कूलों में होना चाहिए.