विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की नई तरीखों का ऐलान हो गया है. साल 2021 में यूजीनी में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन अब 15 से 24 जुलाई 2022 के बीच होगा. ये फैसला इसलिए लिए गया है ताकि विश्व चैंपियनशिप की तारीख बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से न टकराव सके.
जानकारी के लिए हम बता दें विश्व एथलेटिक्स ने पिछले महीने ही ऐलान किया था कि विश्व चैंपियनशिप साल 2022 में होगी क्योकि तोक्यो ओलंपिक कोरोना वायरस महामारी के कारण 2021 में खेले जायेंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा,''विश्व एथलेटिक्स परिषद ने इस सप्ताह संबंधित पक्षों से बातचीत के बाद नयी तारीखों को मंजूरी दे दी. इन नयी तारीखों से विश्व चैम्पियनशिप बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों और म्युनिख में यूरोपीय चैम्पियनशिप से टकराव से बच जायेगी.'' पहले यह चैम्पियनशिप छह से 15 अगस्त 2021 के बीच होनी थी.
जेल से रिहा हुए दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो
इन खिलाड़ियों ने अपनाया सोशल डिस्टेंसिंग का तरीका
फॉर्मूला वन का shutdown बढ़ने से निराश प्रतियोगी,कर्मचारियों के वेतन में होगी कटौती