देश में गिरा कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा लेकिन सामने आया भयावह मौत का आँकड़ा, बढ़ी चिंता

देश में गिरा कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा लेकिन सामने आया भयावह मौत का आँकड़ा, बढ़ी चिंता
Share:

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.61 लाख केस सामने आए हैं. इस के चलते 2.81 मरीज स्वस्थ हुए हैं. हालांकि, इस के चलते 1,733 व्यक्तियों की मौत हुई. निरंतर दूसरा दिन है, जब कोरोना से 1000 से अधिक व्यक्तियों की मौत हुई. इससे पहले मंगलवार को 1192 व्यक्तियों ने कोरोना से दम तोड़ दिया था. वही देश में कोरोना के मामले निरंतर कम हो रहे हैं. मगर परेशानी की बात ये है कि 5वें दिन निरंतर मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. देश में मंगलवार को 1192 तो सोमवार को 959 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं, रविवार को 893 तथा शनिवार को 871 रोगियों ने दम तोड़ा था. 

वही संक्रमित मामलों की बात करें तो बुधवार को 1.61 लाख मामले सामने आए. इससे पहले मंगलवार को 1.67 लाख मामले, सोमवार को 2.09 लाख मामले सामने आए. वहीं, रविवार को 2,34,281 नए केस सामने आए थे. शनिवार को कोरोना के 235532 मामले दर्ज किए गए थे. कल के मुकाबले 3.4% कम मामले सामने आए. 

वही भारत में 5 सबसे संक्रमित प्रदेशों की बात करें, केरल में सबसे अधिक 51,887 मामले सामने आए. वहीं, तमिलनाडु में 16,096, महाराष्ट्र में 14,372 मामले, कर्नाटक में 14,366 तथा गुजरात में 8,338 मामले सामने आए. इन 5 प्रदेशों में कुल देश में मिले मामलों के 65.1% मामले सामने आए. वहीं, केरल में अकेले 32.15% मामले सामने आए. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,733 मरीजों की मौत हुई है. अब तक देश में कोरोना से 4,97,975 मरीजों की जान जा चुकी है. 

Budget 2022: जानिए खेल बजट में हुई कितने करोड़ रुपए की वृद्धि

भारत में पहली बार किया गया वीएआर का उपयोग

दर्दनाक! धूप सेंक रहे लोगों पर गिरा 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार, हुई मौत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -