आजकल के विज्ञापन इतने आगे जा चुके हैं कि हम अगर एक साथ टीवी देख रहे हो परिवार के साथ तो उन विज्ञापन को देखना मतलब,गलत लगता है। विज्ञापन तो पहले हुआ करते थे सादगी से भरे जिनमे कोई अश्लीलता नही होती थी।
लेकिन आज की बात करे तो उन विज्ञापन में बहुत कुछ ऐसा बता दिया जाता है जो हर किसी के लिए अच्छा नही होता है। आजकल सभी विज्ञापन कंपनी अपने विज्ञापनों की रचनात्मकता, डिज़ाइन, स्क्रिप्ट, कॉपी और अन्य जानकारियों पर ज़्यादा ध्यान देने लगी है। लेकिन पहले के विज्ञापन सिंपल सोबर हुआ करते थे जो दर्शकों को आकर्षित करने के लिए काफी होते थे।
आज बचपन के वही विज्ञापन आपके लिए लाये हैं जो कि आपको अपने बचपन की ओर ले जायेंगे और याद दिला देंगे आपको अपना बचपन। देखिये इन तस्वीरों को।
एक पंछी की नजर से ऐसे दिखते है Beaches