हाल ही में देश में पंजाब नेशनल बैंक का घोटाला हुआ. जिसमें कारपोरेट घराने के नीरव मोदी देश के 11500 करोड़ रूपये लेकर विदेश भाग गए, इसी केस में एक अन्य आरोपी मेहुल चौकसी भी है. वैसे तो सरकार और देश की पुलिस ने इन्हें रोकने में कोई फुर्ती नहीं दिखाई. लेकिन इंदौर के लोगों ने अपना गुस्सा नीरव मोदी और मेहुल चौकसे पर निकाल ही लिया.
जी हाँ, हम बात कर रहे है, इंदौरियंस की जिह्नोने देश के घोटालेबाजों पर अपनी भड़ास निकालने का आईडिया ढूंढ ही निकाला है. हज़ारों करोड़ के घोटाले करने वाले नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी की तस्वीरों वाले पंचिंग बैग्स लगाए गए हैं शहर के एक कैफे में. बॉक्सिंग ग्लव्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. लोग जो यहां आते हैं वे इन पंचिंग बैग्स को घूंसे मारते हैं.
आपको बता दें, विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइन्स के मालिक थे, जो कम्पनी अब डूब गई है. विजय माल्या पर भी नीरव मोदी की ही तरह करोड़ो का घोटाला करने का आरोप है. विजय माल्या ने भारतीय बैंको का 9,400 करोड़ रूपये डुबाया है और विदेश में आराम की जिंदगी बिता रहा है.