अगर आप कोई पुराना बर्तन बाजार में बेचने जाते है तो आपको उसकी बहुत कम कीमत मिलती है . लेकिन आज हम आपको जिस बर्तन के बारे में बताने जा रहे है वो देखने में जितना छोटा है उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा बड़ी है. आज हम आपको बता रहे है एक ऐसी कटोरी के बारे में जिसकी कीमत हजारों,लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है.जी हां, हाल ही में हांगकांग में एक रजवाड़ी कटोरी करीब 248 करोड़ रूपए में बिकी है. नीलाम हुई कटोरी चीन के सांग राजवंश के दौर की बतायी जा रही है.
हालांकि इस कटोरी को खरीदने वाले का नाम नहीं बताया गया है. इस नीलामी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि, इस चीनी कटोरी को बिकने में मात्र 20 मिनट ही लगे. खबर के मुताबिक इस कटोरी की नीलामी फॉर पर लगाई गयी थी.
बताया जा रहा है कि सी कटोरी का आकर 13 सेंटीमीटर का है और यह नीले हरे रंग की है.कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कटोरी की नीलामी के दौरान बोली 10.2 मिलियन डॉलर से शुरु हुई थी जो 248 करोड़ पर जाकर रुकी.
इस आर्टिस्ट मने अपनी उंगुलियों का किया ऐसा हाल, हर कोई हो गया हैरान
तो इस वजह से मॉल में सबसे ऊपर बनाई जाती है ये चीज
इस गांव में शव को आधा जलाकर घर ले जाते है परिजन, जानिए क्यों...?