बीछवाल केन्द्रीय कारागार में आए दिन मोबाइल मिलने की घटनाओं के उपरांत बैरकों की तलाशी के लिए गश्त कर रहे जेलर के साथ जेल में बंद विचाराधीन कैदियों ने मारपीट करना शुरू कर दी।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में गश्त के दौरान जेलर सुरजाराम सोनी सिपाहियों को साथ लेकर बैरकों की तलाशी करवाने में लगे हुए है। उस बीच विचाराधीन कैदी मोहम्मद समीर, अफरीद उर्फ गोली खान और शालेह मोहम्मद ने उनके साथ विवाद करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी।
खबरों का कहना है कि बीते दिनों कैदियों के पास से लगातार मिल रहे मोबाइल फोन को लेकर जेल प्रशासन द्वारा तलाशी अभियान अब भी चलाया जा रहा है। जेलर के साथ मारपीट को भी इसी अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल जेलर सुरजाराम सोनी की रिपोर्ट पर बीछवाल थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आगे की अपडेट जा रही है....
Kia Sonet ने हासिल किया ये मुकाम
टेस्ला के साइबरट्रक में नया अपडेट, कई नई सुविधाएँ शामिल
टाटा पंच के खेल को बिगाड़ने आ रही है मारुति की नई माइक्रो एसयूवी, जानिए क्या है कंपनी का प्लान