कलेक्टर पी नरहरि के निर्देश पर स्वीट्स और नमकीन विक्रेता पर हुई कारवाही

कलेक्टर पी नरहरि के निर्देश पर स्वीट्स और नमकीन विक्रेता पर हुई कारवाही
Share:

इंदौर: मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर पी नरहरि के आदेश  पर  इंदौर में 10 से अधिक दुकानों पर अचानक छापामार चेंकिग की कार्यवाही की गई, जिसमे दुकानों से 38 से ज्यादा गैस सिलेंडर भी जप्त किये गए और साथ ही खाध पदार्थो के सेम्पल भी लिए गए. आज अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा के नेतृत्व में एस डी एम् नीता राठौर ने खाध विभाग की टीम के साथ मिठाई नमकीन विक्रेता के यहाँ छापामार कार्यवाही कर मिठाई नमकीन के सेम्पल जप्त किये. साथ ही जाँच के दौरान पाया गया कि दुकानों में 5 सिलेंडर रखने की सीमा से अधिक सिलेंडर रखे गए थे. जिसके चलते कारवाही की गयी.  

इस कारवाही में अपना स्वीट्स पर 9 गैस सिलेंडर, मिठास स्वीट्स (गोपुर चौराहा) पर 29 सिलेंडर और चाट चोपाटी पर 9 सिलेंडर मिले है. इन सभी दुकानों पर विस्फोटक अधीनियम के अंतर्गत कार्यवाही के लिए प्रकरण बनाये गए हैं चाट चौपाटी की दुकानों पर गुमाश्ता लायसेंस भी नहीं मिला है. वही अन्नपूर्णा स्वीट्स  और चाट चौपाटी पर गो गैस के नाम से सिलेंडर मिले हैं. इस नाम से कोई भी कंपनी यहाँ रजिस्टर्ड नही है.  जिसज़के चलते कारवाही के लिए कलेक्टर के पास प्रकरण भेजा गया है जो कारवाही के लिए दिल्ली भेजा जायेगा. 

इसके साथ ही टमाटर, चिली सॉस, नूडल्स, जलेबी की चाशनी, समोसा नमकीन तलने के तेल, समोसा कचोरी का मसाला, आदि के सेम्पल लिए गए, कई दुकानों के टोल कांटा में भी गड़बड़ी पाई गई है जिसका चालान बनाया गया है.

इंदौर में 60 फीसदी बढ़ा ऑनलाइन...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -