MDickie कंपनी ने इस गेम को स्पोर्ट्स कैटेगरी में रखा है. रेसलिंग गेम के फैन तो आपको वर्ल्ड वाइल्ड देखने को मिल जायेगे. इस गेम का भी कुछ ऐसा ही असर हुआ है. दिखने में यह एक गेम है. लेकिन असली रेसलिंग वाले गेम की तरह इस गेम भी हर एक फाइटर की एंट्री दिखाई जाती है. जाने माने सभी फाइटर इस गेम में मौजूद है.
उसके अलावा यूजर अपने हिसाब से गेम को कस्टमाइज़ कर सकता है. असली रेसलिंग में अपने कुछ यूजर को चीटिंग करते हुए भी देखा होगा. आप इस गेम भी उस तरह से हरकते कर पाओगे. स्मार्टफोन के हिसाब से इस गेम के ग्राफ़िक्स अच्छे है. इसके अलावा आपको गेम के कुछ कंट्रोलिंग बटन की जानकारी दे दी जाये. ताकि यदि आप इस गेम को खेलते है. तो किसी प्रकार कि कोई दिक्कत आपको ना आये.
करसर = मूवमेंट करना
ए = Attack करना
जी = Grapple करना
आर = Run करना
पी = Pick-Up / Drop डायरेक्शन के साथ थ्रो करे
टी = Taunt / Pin / Referee डूटीस करना
इस गेम कि ओवरऑल रेटिंग कि बात कि जाये तो यह 4.2 रेटिंग रखता है. अभी तक इस गेम को 7 लाख से भी जायदा यूजर के द्वारा इस गेम को खेला जा चूका है. गेम के प्लेयर फीडबैक की ओर ध्यान दे तो प्लेयर्स के द्वारा इस गेम को काफी पसंद किया गया है. Wrestling Revolution 3D गेम को इनस्टॉल कर एडवंचर के साथ जुड़े और कमेंट करके बताये कि आपको यह गेम कैसा लगा. आपके फीडबैक लोगो के लिए कारगर साबित हो सकते है.
बढ़ाये अपना जीके KBC 2017 हिंदी और इंग्लिश क्विज गेम के साथ !
क्या आपका बच्चा प्ले स्कूल में जाता है तो आज इनस्टॉल करके दे फनी फ़ूड 2 गेम
Aero STRIKE वॉर तो अब शुरू होगी
खेले Mobile Strike आपके हीरो Arnold Schwarzenegger के साथ