लखनऊ. एनटीपीसी के ऊंचाहार प्लांट में हुए हादसे की जांच के लिए ऊर्जा मंत्रालय ने एक समिति गठित कर दी है. एक नवंबर को बॉयलर विस्फोट के कारण 36 लोगों की मौत हो गई थी. सोमवार को जारी सरकारी आदेश में बताया गया है कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकार (सीईए) के सदस्य (थर्मल) पीडी सिवाल की अध्यक्षता वाली समिति आदेश जारी होने की तारीख से एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
समिति के लिए तय किए गए नियम एवं शर्तो के मुताबिक, यह दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी और चूक पाए जाने पर उसकी जवाबदेही तय करेगी. इसके अलावा समिति भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों इसके लिए उपाय भी सुझाएगी. ऊर्जा मंत्रालय ने विद्युत अधिनियम 2003 के तहत समिति गठित की है.
एनटीपीसी के यूनिट नंबर 6 में हादसे के वक्त करीब 350 लोग प्लांट में काम कर रहे थे. 500 मेगावॉट बिजली उत्पादन की इस यूनिट में विस्फोट बॉयलर से टरबाइन के बीच स्टीम पाइपलाइन में हुआ. बॉयलर की चिमनी के डक्ट में राख जमा होने की वजह से गैस नहीं निकल पा रही थी.
बता दें, बता दें, 1 नवंबर को रायबरेली के ऊंचाहार के NTPC प्लांट में बॉयलर ब्लास्ट हो गया था. बॉयलर फटने से अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हैं.
राहुल के बाद ममता ने GST को दिया नया नाम
बॉम्बे हाई कोर्ट ने पहली बार दी गर्भपात की अनुमति
पुलवामा एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद