अक्सर लोगों को भूलने की बीमारी हो जाती है जिससे उन्हें हर काम करने में दिक्क्त होती है। लेकिन एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है जहाँ सभी भुल्लकड़ लोग काम करते हैं। जी हाँ, सुनने में बहुत ही अजीब लगती है लेकिन यही सही है। आज हम बताते हैं आपको ऐसे ही एक होटल के बारे में। ये है ‘रेस्टोरेंट ऑफ आर्डर मिस्टेक्स’ जो की टोक्यो में बना है और ये अब बहुत फेमस भी हो चूका है।
यहां अगर कोई भी आता है और उसे उसके आर्डर के बदले कोई और आर्डर दे जाए तो आप उस पर गुस्सा भी नहीं कर सकते। क्योकि अगर आपने ऐसा किया तो वही खाना होगा जो वेटर लेकर आया है।
दरअसल, यहां पर डिमेंशिया यानी भूलने की बीमारी वाले लोगों को ही नौकरी दी जाती है। 2-4 जून तक यह रेस्तरां ट्रायल पीरियड पर था। और उसके बाद यहां पर कस्टमर्स आना शुरू हो गये। ये रेस्टोरेंट यहां के लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है। रेस्टोरेंट के फाउंडर ने बताया कि ऐसे लोग अपने आपको नाकाबिल समझने लगते हैं। लेकिन सच तो यह है कि यह हमारा हिस्सा हैं, यह महसूस कराना हमारा काम है।
Video : ये होती हैं हर भारतीय की इमोशनल फीलिंग्स
सनी लियॉन ने किया पति को लिपलॉक, फोटो हो रही वायरल
हॉटनेस के लिए उतार दिए इस मॉडल ने अपने कपड़े, तस्वीरें हो रही हैं वायरल