बीजिंग: एक तरफ लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर बज इस कदर बढ़ चुका है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन इस वायरस के कारण दुनिया भर में कई हज़ार मौते हो रही है, तो दूसरी तरफ इस वायरस का संक्रमण आज इतनी तीव्रता से फैला जा रहा है कि इस पर काबू पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. डॉक्टर्स और वैज्ञानिक इस वायरस से निजात पाने के लिए हर दिन कोई न कोई नई खोज में जुटे हुए है. लेकिन इस वायरस का प्रकोप अब इतना फ़ैल चुका है कि इसे रोक पाना असंभव सा लग रहा है.
चीन में 34 बिना लक्षण वाले मामले : चीन में कोरोना संक्रमण के 46 नए मामलों में से चार घरेलू संक्रमण के हैं. एक दिन पहले संक्रमण की संख्या 42 थी. कोरोना वायरस के 34 ऐसे मामलों का भी पता चला है, जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. चीन में इस वैश्विक महामारी से तीन और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,339 हो गई है. चीन में शुक्रवार तक विदेशों से आए संक्रमित लोगों की संख्या 1,183 दर्ज थी. इनमें से 449 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 734 लोगों का उपचार किया जा रहा है इनमें से 37 की हालत गंभीर है. इसके साथ ही चीन में संक्रमित लोगों की कुल संख्या शुक्रवार को 81,953 पर जा पहुंची है जिनमें 1,089 मरीजों का उपचार जारी है.
चीन की मुश्किलें बढ़ा रहे ये राज्य: चीन के जिन प्रांतों की सीमा रूस से लगती है, वहां पर संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है. उत्तरी-पूर्वी हेइलोंगजियांग प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को यहां पर संक्रमण के कुल 23 नए मामलों का पता चला, इनमें 22 चीनी नागरिक रूस से राजधानी हार्बिन पहुंचे थे. इसी तरह इनर मंगोलिया में शनिवार सुबह तक संक्रमण के 27 मामले दर्ज किए हैं. ये सभी लोग भी रूस से यहां आए हैं. वहीं दक्षिणी चीन के सबसे बड़े शहर गुआंग्झू में रहने वाले अफ्रीकी समुदाय के लोगों ने संक्रमण के संदेह में स्थानीय अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनसे ना केवल घर खाली कराए जा रहे हैं बल्कि क्वांरटाइन में भेजने के साथ ही बड़े पैमाने पर टेस्टिंग भी कराई जा रही है.
दुनियाभर में बढ़ा मौत का आंकड़ा, संक्रमितों की संख्या 17 लाख के पार
कोरोना से तवाही की कगार पर पंहुचा अमेरिका तो बोले ट्रम्प- लेने जा रहा जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला
पाक के राष्ट्रपति ने लॉकडाउन के नियमों की उड़ाई धज्जियां, भीड़ में नमाज़ अदा कर दिया योगदान