पटना: बिहार की राजधानी पटना में तुषार हत्याकांड के बाद एक बार फिर राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. भाजपा का आरोप है कि बिहार की हालत 90 के दशक (जंगलराज) वाली हो गई है. सोमवार (20 मार्च) को भाजपा ने बिहार विधानसभा में तुषार हत्याकांड का मुद्दा उठाया. सदन ने भाजपा ने इस मुद्दे को उठाते हुए बिहार में एकबार फिर जंगल राज लौटने की बात कही. इसके साथ ही भाजपा ने मांग करते हुए कहा कि बिहार में भी उत्तर प्रदेश की तरह योगी मॉडल लागू होना चाहिए. अपराधियों में कानून का डर होना चाहिए. यहां अपराधियों को अभी लग रहा है कि सरकार उनकी ही है और यहां कानून नहीं उनका (अपराधियों का) राज है.
सोमवार को बिहार विधानसभा में भाजपा MLA पवन जायसवाल ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी की तरह ही बिहार में भी अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कभी नीतीश कुमार अपराध को बर्दाश्त नहीं करते थे. नितीश कुमार ने अपने 2005-2010 के कार्यकाल में अपराधियों के खिलाफ इस कदर सख्ती दिखाई की, वह बिहार छोड़कर भाग गए. मगर अब अपराधियों को लग रहा है कि राज्य में उनकी ही सरकार है, तभी तो जो अपराधी अपनी गाड़ियों में भी हथियार नहीं रखते थे, वह अब सरेआम हथियारों का प्रदर्शन करने लगे हैं. पवन जायसवाल ने कहा कि इन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए यहां भी यूपी की तर्ज पर अपराधियों का एनकाउंटर करना होगा.
भाजपा विधायक ने आगे कहा कि बिहार में एक बार फिर 90 के दशक वाली स्थिति हो गई है. यहां क्रिमिनल फिर सक्रीय हो गए हैं. हर दिन छात्रों का अपहरण हो रहा है और उनकी हत्याएं की जा रही हैं, पटना के अपहृत डॉक्टर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, बिल्डर से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई. शिक्षक के बेटे का किडनैप कर उसकी हत्या कर दी गई, वहीं, बिहार में योगी मॉडल की मांग पर बिहार सरकार के मंत्री जमा खां ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार जुर्म के बाद फ़ौरन कार्रवाई करती है. सरकार सबको साथ लेकर चलती है. नीतीश सरकार के मंत्री ने कहा-कि योगी मॉडल से लोगों को भगवान बचाए. यह मॉडल काम करने वाला नहीं, बल्कि भाजपा विरोधियों को निशाना बनाने वाला है.
यौन शोषण मामला: राहुल गांधी ने 4 पन्नों में दिया नोटिस का जवाब, लिखा- '8-10 दिन में जवाब दे दूंगा'
विपक्ष के हंगामे के बाद केरल विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
'भाजपा खुद ही राहुल गांधी को नेता बनाए रखना चाहती है..,', ममता बनर्जी ने क्यों कहा ऐसा ?