ठंडे बस्ते में गई ‘आशिकी 3' की शूटिंग, जानिए क्यों हुआ प्लान चेंज

ठंडे बस्ते में गई ‘आशिकी 3' की शूटिंग, जानिए क्यों हुआ प्लान चेंज
Share:

बॉलीवुड मूवी आशिकी के तीसरे पार्ट को लेकर बहुत ही ज्यादा समय से तरह तरह की बातें की जा रही है. लगभग 2 वर्ष पूर्व इस मूवी की घोषणा कर दिया  गया था और जानकारी दी थी कि इसकी शूटिंग जल्द भी शुरू की जाने वाली है. उस समय निर्देशन की जिम्मेदारी अनुराग बसु के कंधे पर ही बनी हुई है. कलकार के तौर पर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के नाम भी सामने आने लगे थे. लेकिन इस समय खबरें है कि ये फिल्म ठंडे बस्ते में जा चुकी है.

मिड डे ने अपनी एक रिपोर्ट  में इस बारें में विस्तार से बताया गया है कि तृप्ति डिमरी अब इस प्रोजेक्ट का भाग भी नहीं है. यही नहीं अनुराग बसु भी अब नए नाम से नई लव स्टोरी पर काम भी करने में लगे हुए है, जिसका आशिकी की फ्रेंचाइजी के साथ कोई भी लेना देना नहीं है, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तृप्ति इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित भी है, लेकिन अब इसे नहीं बनाया जा रहा है. आशिकी 3 के टाइटल को लेकर पहले भी विवाद हुआ था. इसलिए मूवी को अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.

ऐलान के पश्चात ही बदल गई चीजें: कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि आशिकी 3 की घोषणा के पश्चात से इसके सामने कई तरह की अड़चने भी आने लगी थी. सबसे पहले मुकेश भट्ट और भूषण कुमार के मध्य मूवी को प्रोड्यूस करने को लेकर चर्चा भी गई है. हालांकि बात नहीं बन सकी. इतना ही पीते वर्ष यानि कि मार्च 2024 में टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने घोषणा की गई थी  कि वो कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु के इस प्रोजेक्ट को अकेले ही प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन अब ये ख़बरें आ रही है कि इस मूवी का नाम ही बदल दिया गया है. हालांकि मिड डे ने नवबंर की अपनी एक रिपोर्ट में ये भी बोला गया था  कि कार्तिक आर्यन इस बात पर अड़े हैं कि वो आशिकी बैनर वाली फिल्म में ही कार्य भी किया जाएगा.

दूसरे प्रोजेक्ट में साथ कार्य करने वाले है कार्तिक-अनुराग- कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु अब किसी और प्रोजेक्ट पर काम करते हुए देखा जाने वाला है. इसे भी भूषण कुमार के द्वारा ही प्रोड्यूस किया जा रहा है. खबरों का कहना है कि  तीनों एक साथ काम करने के लिए बेताब थे और उन्हें एक लव स्टोरी के तौर पर शानदार अवसर भी मिला था. कुछ खबरों में कहा गया है कि मूवी की शूटिंग इसी माह के अंत में या फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू की जाने वाली है. मूवी के लिए लीड अभिनेत्री की तलाश की जा रही है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -