सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच को मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में अब लोग लगातार सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ़ करने में लगा हुआ है. सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हैं. इस समय सीबीआई जांच की मांग करने वाले लोग लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं. वहीं सीबीआई जांच को मंजूरी मिलते ही ट्रोलर्स के निशाने पर रिया चक्रवर्ती आ चुकीं हैं. इस समय वह जमकर ट्रोलिंग का शिकार हो रहीं हैं. जी दरअसल रिया ने सुशांत की मौत के एक महीने बाद तक सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया था. वहीं उसके बाद वह सामने आई थीं और अपनी पोस्ट में उन्होंने 'गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.' इसी बात को लेकर अब लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं.
Finally, Rhea Chakraborty is the happiest person on Earth. After all her plea has been granted ...wohi folded hands wala!! #RheaChakraborthy
— Mainak B. (@mainak_basudev) August 19, 2020
#RheaChakraborthy said "justice shall prevail."
— Denis Meshram (@denis_meshram) August 19, 2020
Bhagwan ne inki sun li #1stStepToSSRJustice pic.twitter.com/JOOUyK4S0T pic.twitter.com/8ArRQHBoI7
आप सभी को पता ही होगा बता दें कि रिया ने गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए कहा था, ''आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. उनके निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. मुझे सरकार के ऊपर पूरा भरोसा है. हालांकि रही न्याय की बात, तो मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि इस मुद्दे पर आप CBI जांच शुरू करवाएं. मैं केवल ये समझना चाहती हूं कि ऐसा क्या दबाव था, जिसकी वजह से सुशांत ने ये कदम उठाया. सत्यमेव जयते.''
Now the truth will be revealed... Great decision by supreme court . #CBITakesOver #JusticeforSushantSingRajput #RheaChakraborthy ki sun li bhagwan ne-CBI janch.. now please corporate with CBI.. and congratulations to all of us who were standing out there for Sushant.. pic.twitter.com/trmZh6dbnP
— Pooja Verma (@Pooverma06) August 19, 2020
वहीं अब उनके उसी ट्वीट के स्क्रीन शॉट्स शेयर किये जा रहे हैं और लोग कह रहे हैं भगवान ने रिया की सुन ली. एक यूजर ने लिखा है, 'कैसा लगा रिया मेडम अब आपकी विश पूरी होने जा रही है.' वहीं कई अन्य लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है.
बिगड़ती जा रही है पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत, है वेंटिलेटर सपोर्ट पर
धनतेरस : धनतेरस पर करें इन 5 चीजों का दान, बनेंगे रुके हुए काम