मप्र, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र ने शनिवार को यहां 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दूसरे दिन अपने अपने पूल मुकाबलों में जीत भी हासिल कर ली है। प्राशु सिंह परिहार (23वें और 51वें मिनट) के दो गोल के अलावा ज्योति पाल (पहले मिनट) और सीमा वर्मा (21वें मिनट) के एक-एक गोल से मप्र ने पूल ए में बिहार को 4-0 से करारी मात दी है। पूल बी में हरियाणा ने एकतरफा मुकाबले में बंगाल को 18-0 से मात दी है। पूल सी में पंजाब ने त्रिपुरा पर 9-0 और पूल डी में महाराष्ट्र ने उत्तराखंड पर 2-0 से जीत भी हासिल की है।
कर्नाटक, यूपी और दिल्ली ने 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के शुरूआती दिन पूल मैचों में अपने प्रतिस्पर्धियों के विरुद्ध शानदार जीत कर चुके है। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में कर्नाटक ने पूल एफ में अरूणाचल को 10-0 से हरा दिया है। तमिलनाडु भी विजेता रही। पूल जी में यूपी ने गोवा को 8-0 से जबकि दिल्ली ने गुजरात को 13-0 से पराजित भी कर चुके है।
इसके पहले हुए मुकाबले में तमिलनाडु और हरियाणा ने सेमीफाइनल में आसान जीत हासिल करके हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना स्थान बना लिया था। हरियाणा ने पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के विरुद्ध 5-2 से जीत दर्ज की जबकि अंतिम 4 के एक अन्य मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 3-0 से मात दे दी थी ।
हरियाणा के लिए दीपक (21वें, 50वें), दीपक कुमार (12वें), रवि (27वें) और पंकज (45वें मिनट) ने गोल दागे जबकि महाराष्ट्र की तरफ से दोनों गोल कप्तान तालेब शाह (24वें, 52वें) ने दाग दिए है। तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच मैच में पहला हॉफ गोल रहित रहा। जिसके उपरांत जे जोशुआ बेनेडिक्ट वेस्ले (44वें), सुंदरपंडी (50वें) और सरवण कुमार (54 वें) ने तमिलनाडु के लिए गोल भी दागे थे। फाइनल रविवार को खेला गया है। महाराष्ट्र और कर्नाटक इससे पहले तीसरे और चौथे स्थान के लिए प्लेऑफ मैचगे खेलने वाले है।
3000 मीटर स्टीपलचेस राष्ट्रीय रिकार्डधारी Avinash Sable ने बनाया नया रिकॉर्ड