हाथी पर बैठ शख्स पर उछला बाघ फिर जो हुआ

हाथी पर बैठ शख्स पर उछला बाघ फिर जो हुआ
Share:

जंगली जानवरों का आशियाना धीरे धीरे सिमटता ही चला जा रहा है. जंगलों के बहुत पास तक इंसानों ने अपना बसेरा कर लिया है. बहुत से गांव ऐसे भी हैं जो जंगल से इतने क्लोज है कि जानवरों का आना जाना वहाँ आम बात कही जाती है. लेकिन कई बार खूंखार जानवरों के चलते लोगों की जान पर आ जाती है. यही कारण है कि जंगलों के करीब बसे गांवों के लोग हर वक्त खतरनाक शिकारियों से सामना करने के लिए खुद को तैयार भी रखते है. लेकिन जानवर के आगे इंसान भला कितनी देर टिक पाएगा. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जहां हाथी पर सवार महावत पर टाइगर ने बोल दिया जोरदार अटैक होता है.

ट्विटर के @weirdterrifying पेज पर शेयर एक वीडियो में हाथी पर बैठे महावत पर टाइगर का अटैक देख दिल दहल जाएगा. वीडिओ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का कहा जा रहा है. जहां टाइगर एक ही छलांग में महावत तक पहुंचा और ऐसा हमला बोला कि महावत को संभलने का मौका अब तक नहीं मिल पाया है. वीडिओ को 88 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.

एक ही छलांग में हाथी पर बैठे महावत तक जा पहुंचा बाघ: बता दें कि वीडियो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का कहा जा रहा है. जहां टाइगर की भनक लगने के उपरांत हाथी पर सवार बहुत से महावत उस टाइगर की तलाश और फिराक में थे. लेकिन कोई भी शिकारी इतना बेवकूफ तो नहीं होता कि बिल्कुल सामने से आने वाला है. बल्कि वो तो घात लगाकर हमला बोलने में माहिर हो जाते है. ठीक वैसे ही जैसे वायरल वीडियो में टाइगर ने किया. खेतों के बीच से वो ऐसे छुपे हुए आगे बढ़ा कि किसी को नजर नहीं आया और नजर आया तो सीधा वो महावत पर ऊंची छलांग लगा चुका था. उससे पहले महावत अपने हाथ में एक पतली सी छड़ी लिए दिखाई दे रहा है. शायद वो टाइगर का सामना इसी छड़ी से ही करने वाला था. लेकिन ये होशियारी धरी की धरी रहने वाली है.

कहीं नहीं देखी होगी अपने ऐसी शादी, जहां पूरा बाराती बना गांव

विशाल मगरमच्छ को मसाज करती इस लड़की ने उड़ाए सबके होश

मकर संक्रांति: पत्नी संग पतंगबाज़ी करते नज़र आए गृह मंत्री अमित शाह, वायरल हुआ Video

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -