शिमला: दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही घटनाओं के सिलसिले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है. हर रोज कही न कही से कोई ऐसी खबर सामने आ ही जाती है. जो हर व्यक्ति के दिल और दिमाग पर गहरा असर आता जा रहा है. वहीं हिमाचल के कांगड़ा जिले के उपमंडल जवाली में स्कूटर को टक्कर मारने के बाद ट्रक सवार को घसीटता हुआ दूर तक ले गया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस को जवाली-राजा का तालाब मार्ग पर हरनोटा के समीप एक युवक का शव मिला है. मृतक युवक की पहचान शेखर (17) पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी समलाना के रूप में हुई है. जवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस थाना जवाली से मिली जानकारी के अनुसार शेखर व नाजर सिंह स्कूटर पर सवार होकर समलाना जा रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार तभी जवाली से राजा का तालाब जा रहे ट्रक ने स्कूटर को टक्कर मार दी. इससे नाजर सिंह की टांग टूट गई. जबकि शेखर ट्रक के साथ फंस गया. ट्रक उसको घसीटता हुआ हरनोटा तक ले गया व वहां पर उसका शव मिला. वहीं इस बात का पता चला है कि ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस सूचना मिलते ही मौका पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया. घायल को उपचार के लिए टांडा ले गए थे. पुलिस ने टांडा में पहुंचकर घायल नाजर सिंह के बयान दर्ज कर लिए हैं.
सूत्रों का कहना है कि एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक ट्रक का पता नहीं चल पाया है व सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जाएगी.
बिजली उपभोक्ता के लिए बड़ी खबर, इतनी फीसद महंगी हुई बिजली
MPPSC Result 2020:मध्य प्रदेश पीएससी रिजल्ट के लिए और करना होगा इंतजार
जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाला दरोगा ससपेंड, तीन सिपाही भी निलंबित