नई दिल्ली: पांच वनडे मैचों की सीरीज में जहां भारतीय क्रिकेट टीम बेहद मजबूत नज़र आ रही है. तो वही वेस्टइंडीज टीम के खिलाडी काफी असहाय दिख रहे है. टीम में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े खिलाडी भी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पा रहे है,
इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ खेलने के लिए शेष तीन वनडे मुकाबलों में दो नए खिलाडी केली होप और सुनील एम्ब्रिस को शामिल किया है. बताते चले होप और एम्ब्रिस ने टीम में जोनाथन कार्टर और केसरिक विलियम्स की जगह आए है. होप वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शाई होप के भाई हैं. यह घरेलू क्रिकेट में त्रिनिदार एंड टोबैगो टीम की कमान संभालते है, वही एम्ब्रिस विंडवार्ड आईलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाजी करते है.
वही टीम में दो नए खिलाड़ियों के चयन पर चेयरमैन कर्टनी ब्राउन ने मीडिया से कहा कि, सुनील एम्ब्रिस और केली होप दो युवा बल्लेबाज हैं जिन्हें हमारे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया है.
हैदराबाद अंडर 19 की महिला कप्तान को मिली अमेरिका टीम में जगह
मलिंगा पर लगा 6 महीने का प्रतिबंध, जानिए वजह ?
चीन ने मानसरोवर यात्रा रोक दी फिर भी BCCI ने चायनीज कंपनी को दी स्पॉन्सरशिप