डांस करते रहे बाराती, तभी हो गया ऐसा कांड, कैमरे में रिकॉर्ड हुई वारदात

डांस करते रहे बाराती, तभी हो गया ऐसा कांड, कैमरे में रिकॉर्ड हुई वारदात
Share:

 

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में लुटेरों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने एक शादी के चलते बारात के हुजूम में ही लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दूल्हे के रिश्तेदार के हाथों से डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया तथा फरार हो गए। यह पूरी घटना उस वक़्त घटी जब बारात अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही थी तथा एक मेहमान शादी के आयोजनों का वीडियोग्राफी कर रहा था। इस लूट की घटना का वीडियो कैद हो गया, जिसे अब पुलिस के पास साक्ष्य के रूप में सौंपा जा चुका है तथा तहकीकात जारी है।

शिवपुरी जिले के बैराड़ से सुदेश सिंह सिकरवार की बारात ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके के वृंदावन गार्डन पहुंचने वाली थी। रात करीब 9:45 बजे दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर निकला। बाराती नाचते हुए चल रहे थे। दूल्हे सुदेश की बहन के ससुर रायसिंह भदौरिया भी बारात के साथ चल रहे थे तथा उनके पास डेढ़ लाख रुपये की नकदी से भरा बैग था, जिसमें कुछ आवश्यक दस्तावेज भी थे। इसी के चलते मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश वहां से गुजरे। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर रायसिंह के कंधे से बैग छीन लिया तथा मोटरसाइकिल से फरार हो गए। वारदात के पश्चात् बारात में हंगामा मच गया, जिसके बाद बारात से कुछ लोग पुरानी छावनी थाना पहुंचे और पुलिस को लूट की शिकायत दी। दूल्हे के पिता निरंजन सिंह सिकरवार ने पुलिस को बताया कि यह घटना शादी के चलते डांस का वीडियो बना रहे एक मेहमान के मोबाइल में कैद हो गई।

वीडियो में मोटरसाइकिल सवार बदमाश बैग छीनकर भागते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि वीडियो फुटेज थोड़ी धुंधली हैं। यह वीडियो पुलिस को सौंप दी गई है। मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठे बदमाश ने टोपी लगाई हुई थी। वीडियो के आधार पर पुलिस दोनों बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है तथा उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
- Sponsored Advert -